Ajmer Sharif Dargah: दरगाह के तहखाने में मंदिर के सबूत? | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है या फिर देवालय? ये सवाल कोर्ट में उस याचिका के स्वीकार हो जाने के बाद पूछा जाने लगा जिसमें दावा किया गया है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह एक शिव मंदिर के ऊपर बनी है। अजमेर की कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए 27 नवंबर को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, दरगाह कमेटी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोर्ट ने इस दावे पर सभी पक्षों से जवाब मांगा है और सुनवाई की अगली तारीख 20 दिसंबर को तय की है। लेकिन इस याचिका के बाद से विपक्ष देश का माहौल खराब करने का आरोप लगा रहा है। ओवैसी से लेकर दरगाह कमेटी तक ने मंदिर के दावे को बेबुनियाद बताया है जबकि याचिका लगाने वाले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता 114 साल पहले लिखी गई किताब का हवाला दे रहे हैं.