Ajmer Train Conspiracy: अजमेर में ट्रेन डिरेल साजिश नाकाम, पटरी पर रखे गए सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKanpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को लेकर बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुंढेरी क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच गैस सिलेंडर रखा गया था, जो सामने आ रही कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गया. टक्कर के बाद गैस सिलेंडर उछलकर दूर जाकर गिरा, गनीमत ये रही कि ये सिलेंडर फटा नहीं और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है कि कहीं ये ट्रेन को उड़ाने या पलटाने की साजिश तो नहीं थी? खबर के मुताबिक, कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, इसी बीच रात 8.30 बजे लोगों पायलट को ट्रेक पर एक एलपीजी सिलेंडर दिखाई दिया. लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए तभी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और फिर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और दूसरी साइड में जा गिरा. इस पूरी घटना को कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है.