Akhilesh Yadav EXCLUSIVE: अखिलेश ने पेपर लीक के मामलों के बीच अपनी सरकार के समय का किस्सा सुनाया
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखते रहे हैं. एबीपी शिखर सम्मेलन में उन्होंने मौर्य पर बातचीत के दौरान कहा, "केशव प्रसाद मौर्य के लिए क्या कहना उनके लिए ऑफर चलता रहेगा. उनसे कोई बात नहीं हुई है." अखिलेश ने कहा कि बिहार और आंध्र को ज्यादा पैकेज से हमें कोई शिकायत नहीं है. अगर आप आंध्र को राजधानी बनाने के लिए पैकेज दे रहे हैं तो कम से कम गोरखपुर और वाराणसी को भी 1-1 हजार करोड़ दे दें कम से कम वो तो न डूबें. बिहार के पैकेज देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ है. आपको इसके लिए नेपाल सरकार से बात करनी होगी. यूपी की जितनी नदियां हैं वो सब बिहार जाती हैं. अगर आप सच में बिहार की मदद करना चाहते हैं तो आपको पहले यूपी की बाढ़ रोकनी होगी.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
