UP Politics: वर्ल्ड कप फाइनल की हार पर शुरु हुई सियासत, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने क्रिकेट विश्वकप का मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जाने पर टिप्पणी की है.अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल और पद यात्रा के सैफई में समापन के मौके पर बोल रहे थे.
सैफई में अखिलेश यादव ने कहा कि "ये 24 का चुनाव महत्वपूर्ण है. फाइटर एयरक्राफ्ट ऊपर निकल रहे हैं साइकिल वालों को सलामी देते हुए जा रहे हैं. ये कहूंगा ये मैच गुजरात में हुआ इसकी जगह लखनऊ में हुआ होता तो टीम को आशीर्वाद बहुतों का मिलता, इकाना नाम है तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता." उन्होंने कहा कि बीजेपी से रहा नहीं गया और स्टेडियम का नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया. अगर मैच यहां होता तो भगवान और अटल बिहारी वाजपेयी का भी आशीर्वाद मिलता. लोग कह रहे हैं कि पिच भी गड़बड़ थी.