Akhilesh Yadav On Budget: सरकारी आंकड़ों को लेकर अखिलेश ने बेरोजगारी का उठाया सवाल | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बजट 2024 के मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. एबीपी शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सांवल के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि दावे तो बड़े बड़े हुए लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ. यूपी में निवेश के संदर्भ में अखिलेश ने दावा किया कि राज्य में सबसे कम एफडीआई आई है. यह पूछे जाने पर कि बिहार और आंध्र प्रदेश को अगर पैकेज मिला है तो उससे वह नाराज क्यों हैं, इस पर अखिलेश ने कहा कि अगर सरकार चलाने के लिए पैकेज दे रहे हैं तो हो सकता है कल कोई और बड़ा पैकेज दे दें, सरकार ही न चले. सपा प्रमुख ने कहा कि वैसे हम लोग किसान और युवाओं के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस बार के बजट स्पीच में दिखा कि वहीं पैकेज मिला जहां से सरकार चलनी है.