Akhilesh Yadav Loksabha में जमकर दहाड़े, PM Modi से पूछ लिए ये तीखे सवाल | Parliament Session 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 400 पार का नारा दिया गया. पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई है. सरकार कहती है कि पांचवी अर्थव्यवस्था बन गई है, लेकिन सरकार क्यों ये छुपाती है कि प्रति व्यक्ति आय किस स्थान पर पहुंची है. हम हंगर इंडेक्स पर कहां खड़े हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि ये चलने वाली नहीं, गिरने वाली सरकार है. मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सभी पेपर लीक हुए हैं. कई ऐसे राज्य जहां कि बच्चे पेपर तो देने गए, लेकिन पेपर लीक हो गया. नीट का पेपर भी लीक हो गया. आखिर ऐसा क्या हो रहा है. सरकार पेपर लीक इसलिए करा रही क्योंकि वो नौकरी नहीं देना चाहती. लोकसभा में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हुजूर-ए-वाला आज तक खामोश बैठे इसी गम में, महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने. लोकसभा में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं है. मैं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा पर भी जीत हासिल कर लूंगा तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि हम जातिगत जनगणना के पक्ष में है क्योंकि इसके बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है. देश की सुरक्षा के साथ अग्निवीर योजना लागू करके समझौता किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि हम अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं करते, जब कभी ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा तो हम इस योजना को खत्म कर देंगे.