अखिलेश यादव का आरोप, सरकार ने संभल हिंसा जानबूझकर कराई
Sambhal Masjid Survey Clash: संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार (24 नवंबर) को अदालत के आदेश पर दूसरे दिन सर्वे के दौरान बवाल हो गया. मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. इस दौरान उग्र भीड़ ने आगजनी भी की और इस हिंसा में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग घायल भी हुए. वहीं पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्के बल का भी प्रयोग किया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि संभल हिंसा में पुलिस की गोली से लोगों की मौत हुई. अखिलेश ने कहा कि जानबूझकर सरकार ने हिंसा कराई, मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंसा कराई. सर्वे में जिम्मेदार लोगों ने पूरा सहयोग किया. इस हिंसा में उन्मादी भीड़ ने अराजकता की सारी हदें पार कर दी और पत्थरबाजी से भी उनका मन नहीं भरा तो पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. आग की लपटों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस किसी तरह संभल की शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही थी.