Akhilesh Yadav ने UP सरकार के बिल पर ली चुटकी बोले, 'कुछ नेता जमीन हड़पना चाहते हैं..' | Breaking | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: BJP में घमासान पर अखिलेश यादव का तंज..कुछ लोगों के फायदे के लिए आ रहा बिल- अखिलेश...कुछ नेता जमीन हड़पना चाहते हैं- अखिलेश यादव...अखिलेश ने abp न्यूज़ की खबर भी पोस्ट की..सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"नजूल लैंड का मामला पूरी तरह से ‘घर उजाड़ने’ का फैसला है क्योंकि बुलडोजर हर घर पर नहीं चल सकता है. भाजपा घर-परिवार वालों के खिलाफ है. जनता को दुख देने में भाजपा अपनी खुशी मानती है. जब से भाजपा आई है, तब से जनता रोजी-रोटी-रोजगार के लिए भटक रही है, और अब भाजपाई मकान भी छीनना चाहते हैं."इससे पहले नजूल पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि हम भी 100 फीसदी इसके हक में हैं कि इस बिल में संशोधन किया जाए. गरीबों को ना उजाड़ा जाए, सरकार की भी यही मंशा है.