अमित शाह की रैली पर अखिलेश का तंज, 'एक बाबा कम थे जो दूसरे प्रवचन देने आ गए' | Namaste Bharat
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jan 2020 10:54 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नागरिकता कानून के समर्थन में जब अमित शाह ने लखनऊ में रैली को संबोधित किया तो इस तरह डटकर CAA पर हुंकार भरी. लेकिन नागरिकता कानून के समर्थन में उनके तेवर तल्ख नहीं थे. उन्होंने विरोधियों को भी बड़ी चुनौती दे डाली. प्रदेश में एक बाबा कम थे क्या जो दूसरे बाबा अपना प्रवचन देने आ गए. इन ढोंगी बाबाओं ने जिस तरह जनता के विश्वास के साथ छल किया है उसकी वजह से CAA पर समर्थन के लिए इनकी झोली में जनता कुछ भी नहीं डालेगी.