Maharashtra में भारी बारिश से मुंबई, थाने, और रायगड इलाकों में Alert , NDRF की टीमें तैयार
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2022 08:21 AM (IST)
महाराष्ट्र के कोंकण तट पर रविवार से भारी बारिश के बाद कई नदियां, खासकर रत्नागिरी जिले में, खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. खेड़ तहसील में जगबुड़ी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे इलाके के निवासियों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार, एनडीआरएफ ने कोंकण क्षेत्र के चिपलून में डॉग स्क्वायड के साथ अपनी टीम को तैनात किया है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जगबुडी, वशिष्ठी, शास्त्री, सोनावी, काजली, कोडावली, मुचकुंडी और बावनदी नदियां सोमवार सुबह से अपने-अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.