Allu Arjun Arrested: गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को थाने ले जा रही पुलिस| Sandhya Theatre Stampede
Allu Arjun Arrested: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल सुपरस्टार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेता को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर अल्लू अर्जुन को चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. क्या है मामला? घटना 4 दिसंबर को हुई थी. उस दौरान संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. वहीं अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में बड़ी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान भगदड़ मच गई और रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की दम घुटने के कारण दुखद मौत हो गई, जबकि उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था.