Allu Arjun Released From Jail : रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन को गले लगाकर फूट-फूट रो पड़ी उनकी पत्नी!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAllu Arjun Arrested News Live : फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार (13 दिसंबर 2024) को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें नामपल्ली अदालत में पेश किया गया, जहां से अभिनेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया. इस बीच अल्लू अर्जुन की ओर से हाईकोर्ट में मामले को खत्म करने के लिए याचिका दाखिल की गई. इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, जमानत के बावजूद शुक्रवार को अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से घर नहीं लौट सके हैं. जानकारी के मुताबिक, तकीनीकी दिक्कतों के चलते अल्लू अर्जुन की रिहाई का आदेश जेल नहीं पहुंच सका. इसकी वजह से अब अभिनेता की रिहाई शनिवार (14 दिसंबर 2024) को होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन शनिवार को सुबह 7 से साढ़े 7 बजे के बीच जेल से बाहर आ सकते हैं.