नागरिकता कानून से बनेगा हिंदुस्तान में नया सियासी कॉम्बिनेशन ? | Master Stroke
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jan 2020 10:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नागरिकता कानून पर देश में हंगामा बरपा है तो कई दलों में विचारों की दरार भी दिखने लगी है. ये दरार सबसे ज्यादा नीतीश कुमार की JDU में दिखी, जो NDA का हिस्सा है. एक चिट्ठी ने सामने आकर इस दरार की गहराई देश के सामने रख दी. इस राजनीतिक चिट्ठी में कई निजी बातचीत का भी जिक्र है. नीतीश कुमार के नाम पवन वर्मा की ये चिट्ठी बताती है कि बीजेपी और पार्टी के सर्वोच्च नेताओं को लेकर नीतीश कुमार क्या सोचते हैं. इस चिट्ठी के सामने आने के बाद नीतीश कुमार बहुत नाराज हैं. तो क्या CAA कारण बनेगा JDU में टूट का? विचारों की कुछ ऐसी ही दरार कांग्रेस में भी देखने को मिल रही है. तो क्या नागरिकता कानून के नाम पर पार्टियों का मतभेद बीजेपी को और मजबूत बनाएगा.