Aman Sehrawat ने Paris Olympic में जीता कांस्य पदक, पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई
अमन सहरावत ने भारत को पेरिस ओलंपिक में छठा मेडल दिलवाया. यह कुश्ती में पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल रहा. इस मेडल जीतने की खुशी में पीएम मोदी ने अमन सहरावत को खास अंदाज़ में बधाई दी. भारतीय पहलवान ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ के खिलाफ खेला था.मुकाबले में अमन ने 13-5 के शानदार स्कोर से जीत अपने नाम की. सेमीफाइनल मैच गंवाने के बाद अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. अमन की जीत पर सभी के अंदर खुशी की लहर दिखाई दी. अमन ने भारत को पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल दिलाया. यह ओवरऑल पांचवां ब्रॉन्ज मेडल रहा.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

