Amarnath Cave : क्या अमरनाथ हादसा टाला जा सकता था, प्रकृति का प्रकोप या प्रशासन की नाकामी ?
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jul 2022 06:48 PM (IST)
अमरनाथ गुफा के करीब वाले इलाकों से 16 लोगों के शव अबतक बरामद किए जा चुके हैं और 40 के करीब जो लोग लापता हैं उनके लिए बचाव कार्य चल रहा है. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए आईटीबीपी के जवान स्पेशल इक्यूपमेंट और स्निफर ड़ॉग्स की मदद ली जा रही है.