अमेरिका ने इजराइल को दिया ब्रह्मास्त्र! ईरान-हिजबुल्लाह की अब खैर नहीं | ABP News
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका ने इजरायल में एडवांस एंटी-मिसाइल सिक्योरिटी सिस्टम प्रणाली टर्मिनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) भेज दिया है. यह कदम ईरान के हालिया मिसाइल हमलों और क्षेत्र में बढ़ते तनाव के जवाब में उठाया गया है. THAAD को इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करने के मकसद से तैनात किया गया है. इसकी मदद से ईरान या उसके सहयोगियों जैसे हिजबुल्लाह द्वारा संभावित बैलिस्टिक मिसाइल हमलों को रोका जा सके.
THAAD सिस्टम को बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिज़ाइन की गई है. इससे इजरायल के मौजूदा एयर डिफेंस सिस्टम को पहले से ज्यादा मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही लगभग 100 अमेरिकी सैनिकों को THAAD सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए तैनात किया गया है. पेंटागन का यह कदम 13 अप्रैल और 1 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद आया है.