UP BJP में चल रही खींचतान के बीच Keshav Prasad Maurya के इस बयान से आ रही बगावत की बू !
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद भाजपा में उथल-पुथल मची हुई है और अब उपचुनावों को लेकर पूरी तैयारी में पार्टी जुट गई है. इस उथल-पुथल को देखकर लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ ही दिन पहले भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया, उसके बाद खुद को कार्यकर्ता कहा. इसके बाद अब दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात की. यह सारे घटनाक्रम यह बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश भाजपा में कुछ बड़ा होने वाला है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीते रोज मंगलवार को दिल्ली आए. उन्होंने भाजपा के जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने यूपी बीजेपी की भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की. हालांकि, किस मसले पर बातचीत हुई यह कुछ पता नहीं चल पाया, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. यूपी में आखिर चल क्या रहा है इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे पहला सवाल यह की केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली आने का कारण क्या है? उनकी जेपी नड्डा से क्या बातचीत हुई? कहीं ऐसा तो नहीं की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी से नाराज चल रहे हैं?