40 साल बाद Afghanistan लौटा अमीन उल हक, Osama Bin Laden का था करीबी
ABP News Bureau
Updated at:
30 Aug 2021 05:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात लगातार बदल रहे हैं. इस बीच अल-कायदा का एक प्रमुख नेता अमीन-उल-हक अपने पैतृक प्रांत नंगरहार लौट आया है. अमीन उल हक ओसामा बिन लादेन का करीबी माना जाता था और अल कायदा के संस्थापकों में से एक था.