Amit Shah ने मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला ! UCC | PM Modi
Amit Shah On Veer Savarkar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को राज्यसभा में संविधान पर बहस का तीखा जवाब देते हुए वीर सावरकर पर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस के एक सीनियर नेता पर जमकर पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि सावरकर को ‘वीर’ की उपाधि किसी राजनीतिक दल या निर्वाचित सरकार ने नहीं दी बल्कि यह उपाधि उन्हें देश के 140 करोड़ लोगों ने उनकी ‘बहादुरी’ के लिए दी है. राहुल गांधी ने संविधान पर बहस के दौरान बीते शनिवार (14 दिसंबर, 2024) को लोकसभा में वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी. भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब भी भाजपा संविधान का बचाव करती है तो वे सावरकर को ‘बदनाम’ कर रहे होते हैं. राहुल गांधी ने कहा था, “मैं आपसे (भाजपा) पूछना चाहता हूं कि क्या आप अपने नेता के शब्दों पर कायम हैं? क्या आप अपने नेता के शब्दों का समर्थन करते हैं? क्योंकि जब आप संसद में संविधान की रक्षा के बारे में बोलते हैं तो आप सावरकर का उपहास कर रहे होते हैं, आप सावरकर को गाली दे रहे होते हैं, आप सावरकर को बदनाम कर रहे होते हैं."