Amit Shah ने शरिया कानून की वकालत करने वालों को जमकर सुनाया, तेजी से वायरल हो रहा भाषण | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Dec 2024 11:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAmit Shah On Veer Savarkar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को राज्यसभा में संविधान पर बहस का तीखा जवाब देते हुए वीर सावरकर पर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस के एक सीनियर नेता पर जमकर पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि सावरकर को ‘वीर’ की उपाधि किसी राजनीतिक दल या निर्वाचित सरकार ने नहीं दी बल्कि यह उपाधि उन्हें देश के 140 करोड़ लोगों ने उनकी ‘बहादुरी’ के लिए दी है.राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि 1857 से 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के अलावा किसी और को एक ही जीवनकाल में दो आजीवन कारावास की सजा नहीं दी गई. वह बोले, "अगर किसी में देश की आजादी के लिए समुद्र में कूदने का साहस था तो वह वीर सावरकर थे.