Amit Shah in Raipur: छत्तीसगढ़ में नशे और नक्सल का होगा नाश, अमित शाह ने इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (24 अगस्त) को छत्तीसगढ़ के रायपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. उन्होंने नक्सलवाद पर हमला करते हुए कहा कि अब वामपंथी समस्या पर आखिरी वार करने का समय आ गया है. अमित शाह ने ये भी दावा किया कि 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. रायपुर में अमित शाह ने कहा, "भारत सरकार वामपंथी उग्रवाद की जगह विकास पर ध्यान दे रही है. नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए प्रगति की राह में जो भी बाधा है उनको दूर करने के लिए एक बैठक की है. अब समय आ गया है वामपंथी समस्या पर अंतिम प्रहार किया जाए. आज की बैठक में सभी सीएपीएफ के डीजी और आला अधिकारी मौजूद थे. वामपंथी उग्रवाद सबसे बड़ा चैलेंज है. इस समस्या के कारण कुल 17000 लोगों की जान गई है."