Amit Shah से Rahul Gandhi तक, Sharad Yadav को इन राजनीतिक दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
Sharad Yadav Death News: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी सोच के नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का एक दिन पहले निधन हो गया. इसी के साथ जेपी आंदोलन से पैदा हुआ एक और समाजवादी नेता हमारे बीच में नहीं रहा. शरद यादव जैसे नेता उस राजनीतिक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते रहे, जिसे कभी महात्मा गांधी ने लोकतंत्र का ध्येय माना था. दाअसल, गांधी के सर्वोदय सिद्धांत का मतलब सभी का उदय है. गांधी ये भी जानते थे कि सभी का उदय संभव नहीं है. आप कहेंगे, फिर ऐसे सर्वोदय का आप क्या करेंगे, तो मैं आपको यही कहना चाहूंग कि अधिकतम लोग यहीं पर मार खा जाते हैं. गांधी की इस सोच के पीछे ध्येय यह था कि जब आप सबके हित के लिए सोचेंगे और काम करेंगे, तभी आप अधिकतम का भला कर पाएंगे. अगर आप लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुशासन में तब्दील करना चाहते हैं तो किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए ऐसा करना जरूरी है.