Amit Shah : ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मलेन | ABP News
नशा मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए क्या कुछ कदम उठाए जा रहे उसकी जानकारी दे रहेअमित शाह | देश में ड्रग्स तस्करी की बढ़ती समस्या और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए सरकार और ऐक्टिव हो गई है।शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिल्ली में एक रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से उत्तर क्षेत्र के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इससे निपटने पर फोकस रहेगा। ह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले पखवाड़े में विभिन्न माध्यमों से पकड़ी गई 2,411 करोड़ रुपये कीमत की 44,792 किलो ड्रग्स को भी जलाकर और अन्य माध्यमों से नष्ट किया जाएगा।