Amit Shah Visit in West Bengal : भारत-बांग्लादेश सीमा पर नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Oct 2024 01:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और 'मैत्री द्वार' का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल दोनों देशों के बीच यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उद्घाटन के दौरान शाह ने कहा कि यह परियोजना द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक विकास में भी योगदान करेगी। उन्होंने बताया कि यह टर्मिनल न केवल व्यापार के लिए, बल्कि पर्यटन के लिए भी उपयोगी साबित होगा। अमित शाह ने इस अवसर पर भारत-बांग्लादेश के बीच आपसी सहयोग की सराहना की और बताया कि यह पहल सीमाई क्षेत्रों के विकास में मददगार होगी। इस उद्घाटन से स्थानीय निवासियों को भी लाभ मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।