Amit Shah : संसद में बोलते वक्त PFI, हुर्रियत पर क्या बोले गृह मंत्री? | Breaking News | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा को लेकर राज्यसभा में कहा कि पिछले 10 साल में सुरक्षा और मजबूत हुई. उन्होंने कहा, "समय के हिसाब से बदलाव जरूरी होता है. हम हर एक चुनौती से निपट रहे हैं. हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. कई अपराध सीमा के बाहर हो रहे हैं. चार दशक से देश में 3 नासूर थे. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पहला नासूर था. दूसरा नक्सलवाद और उत्तर पूर्व उग्रवाद तीसरा नासूर था. हमने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. हमने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया. पहले की सरकार आतंकी हमलों को भूल जाती थी." 'अब आतंकी जहां मरते हैं, वहीं होते हैं दफन' गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. हमने आतंकवाद के करारा जवाब दिया है. हमने एक देश में दो विधान को खत्म किया. पहले की सरकार ने वोट बैंक की वजह से अनुच्छेद 370 नहीं हटाया. अब लालचौक पर तिरंगा फहरा रहा है. पहले आतंकवादियों के जुलूस निकलते थे. अब आतंकी जहां मरते हैं, वहीं दफन होते हैं. दस साल पहले आतंकियों का महिमामंडन होता था."