Amritpal Singh News: सलाखों के पीछे अमृतपाल..रेडी हैं 10 सवाल !
ABP News Bureau
Updated at:
24 Apr 2023 07:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखुफिया एजेंसियों को ये इनपुट मिला था कि अगर अमृतपाल को पंजाब या उसके आस पास की जेल में रखा गया...तो जेल ब्रेक या अजनाला जैसे कांड को रिपीट किया जा सकता है...अमन चैन बना रहे..इसलिए अमृतपाल को उसके 9 शातिर साथियों के साथ डिब्रूगढ़ में रखा गया है...जांच एजेंसियों के सवालों की लिस्ट तैयार है...अमृतपाल जैस जैसे मुंह खोलेगा...उसका एंटी इंडिया एजेंडा औऱ पाकिस्तान लिंक वैसे वैसे एक्सपोज होते जाएंगे...