Amritsar Blast: अमृतसर को दहलाने की साजिश? थाने के बाहर हुआ जोरदार धमाका
Blast in Amritsar: पंजाब के पुलिस स्टेशनों में ब्लास्ट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की सुबह एक बार फिर अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाके से हड़कंप मंच गया. हालांकि, इस घमाके में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अमृतसर पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके की यह घटना मंगलवार (17 दिसंबर) तड़के 3 बजे की है. धमाके के समय थाने में पुलिकर्मी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है. पुलिस का धमाके को ब्लास्ट मानने से इनकार इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में धमाके को लेकर पुलिस अधिकारी मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं. न ही इस घटना को ब्लास्ट मान रहे हैं. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाने के बाहर आवाज आई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हम पुलिस स्टेशन में ही मीडिया से बात कर रहे हैं. ब्लास्ट जैसा कुछ नहीं है. ब्लास्ट के आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार