धार्मिक विवाद में पाकिस्तान के 'लाभ' की तलाश का विश्लेषण । MASTER STROKE
पैंगम्बर मुहम्मद जिस रास्ते से रोज गुजरते थे, उसी रास्ते पर एक मकान की छत से एक महिला रोज उनपर कूड़ा फेंकती थी, ये सिलसिला काफी दिन चला, फिर एक दिन महिला ने कूड़ा नहीं फेका तो पैगंबर मोहम्मद उस महिला के घर पहुंचा तो पता चला महिला काफी बीमार थी, इसके बाद पैंगबर मुहम्मद ने उस महिला के ठीक होने तक उसकी तीमारदारी की, अब आज पर लौटिए, जिस पैंगमबर ने खुद पर कूड़ा फेकने वाली महिला के साथ भी अच्छा सुलूक किया, आज उसी पैगंबर के नाम पर खुद को उनके अनुयायी कहने वाले, सिर तन से जुदा करने का नारा लगा रहे हैं।बच्चों के जिस्म पर बारूद बांधकर धमाके की धमकी दे रहे हैं। जाहिर है ये लोग इस्लाम के नाम पर अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने में लगे हैं, और इस लिस्ट में सबसे ऊपर है पाकिस्तान, जो दशकों से इस्लाम के नाम पर पूरी दुनिया में अपना भारत विरोधी एजेंडा चलाता रहा है...पैंगंबर विवाद में भी वो यही कर रहा है, अरब मुल्कों को भड़काने के बाद अब उसने इस विवाद में आतंकी संगठन अल कायदा की एंट्री कराई है, धार्मिक आग में पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों के अवसरवाद की राजनीति का विश्लेषण करेगी मास्टरस्ट्रोक की ये रिपोर्ट