Bihar Politics: Anant Singh ने बदला मुंगेर का समीकरण..मुकामा का डॉन बिगाड़ेगा RJD का खेल?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
10 May 2024 12:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार में सभी पार्टियां जुटीं हुईं हैं...वहीं, ऐसा लग रहा है की जेडीयू को और खासकर के ललन सिंह को चुनाव में अपनी जीत के लिए बाहुबली अनंत सिंह की जरूरत पड़ रही है...क्योंकि देखिए ना वो चुनावी जनसभा में अनंत सिंह को छोटे सरकार कहते नजर आर रहे हैं..उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं...वहां का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है...अब देखना ये होगा कि मुगेंर की जनता किसे अपना नेता बनाएगी...राजनीति और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरों को देखने के लिए एबीपी न्यूज से जुड़े रहें.