Anurag Thakur का Congress पर तंज- कुछ भी पालो पर गलतफहमी मत पालो | Parliament Session 2024
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने विरोध प्रदर्शन किया. संसद परिसर में हो रहे विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. भारत क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बधाई दी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, " संसद से देश के नाम एक संदेश प्रसारित होता है। हम छात्रों को संदेश देना चाहते हैं कि NEET का मुद्दा संसद के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए यह संदेश देने के लिए हम चाहते हैं कि संसद इस पर चर्चा करे।" अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई देता हूं..पिछले दो दशकों से ये 'Power Without Responsibility' एंजॉय कर रहे थे, लेकिन अब इनको Power के साथ-साथ Responsibility भी लेनी पड़ेगी..." बांसुरी स्वराज ने भी संसद में पहली बार लोकसभा में भाषण दिया.