Aparna Yadav Breaking: BJP नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचीं अपर्णा यादव- सूत्र | UP News
UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) एक बार फिर समाजवादी पार्टी का रुख कर सकती हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा को बीते दिनों ही महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सूत्रों का दावा है कि महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद से अपर्णा नाराज हैं. सूत्रों का दावा है कि अपर्णा महिला आयोग की उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक अपर्णा चाचा शिवपाल के जरिए सपा के संपर्क में हैं. सूत्रों के अनुसार ढाई साल की मेहनत और विरासत के मुताबिक पद नहीं मिला. अपर्णा पहले भी अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ बोलने से बचती आईं हैं. शुरू से ही अपर्णा जब से बीजेपी में आईं तब से उन्होंने कभी सपा मुखिया और यादव परिवार के खिलाफ कभी तीखा हमला नहीं बोला. सपा ने भी कभी अपर्णा पर हमला नहीं बोला. उम्मीद की जा रही थी कि अगर अपर्णा बीजेपी में आएंगी तो वह सपा के खिलाफ बोलेंगी. शायद इसी वजह से उन्हें कभी बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली. बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि अपर्णा को उनके कद के अनुसार जिम्मेदारी मिली है.