15 नवंबर को महापंचायत करेगी अरबुदा सेना, कांग्रेस, BJP और AAP...अरबुदा सेना किसके साथ ?
ABP News Bureau
Updated at:
11 Nov 2022 10:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब बात गुजरात चुनाव की... सियासी दलों को पता है कि चुनाव जीतने के लिए मजबूत रणनीति और सियासी समझ-बूझ की ज़रूरत होती है... मौके के मुताबिक साथियों की तलाश करनी होती है... उनसे नाता जोड़ना होता है... गुजरात में इस वक्त यही हो रहा है... वहां अरबुदा सेना नाम की पार्टी एक बड़ा सियासी फैक्टर बनकर उभरी है... दावा किया जा रहा है कि उत्तर गुजरात में 37 सीटें ऐसी हैं... जिनके नतीजों पर ये अपने बूते बड़ा असर डाल सकती है... सवाल ये है कि इस चुनावी महासंग्राम में अरबुदा सेना किसका साथ देगी...? ये बीजेपी का दामन थामेगी... कांग्रेस के साथ जाएगी... या आम आदमी पार्टी में भरोसा दिखाएगी...? इन तमाम सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे...