Chennai : बारिश के बाद CM Stalin के विधानसभा क्षेत्र से सटे इलाके का बुरा हाल, टूटने की कगार पर मकान
ABP News Bureau
Updated at:
09 Nov 2021 07:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरत्तूर में पानी 4 दिनों से ठहरा हुआ सड़ने लगा है. मिट्टी के कच्चे मकान टूटने की कगार पर आ गए हैं. गाड़ियां बन्द पड़ गई हैं. अरत्तूर cm स्टालिन के विधानसभा क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है पर अभी तक यहाँ से पानी नहीं निकाला जा सका है.