Arrah News: बिहार में बेखौफ लुटेरे का तांडव, बंदूक दिखाकर की लूटपाट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
Arrah News: बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. आए दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब घटना आरा से सामने आई है जहां बालू घाट पर लूटपाट के दौरान दो लोगों को गोली मार दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया हो जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे. बदमाश लूटपाट के दौरान सीधा छाती पर बंदूक तानकर तांडव मचाते दिख रहे हैं. यह पूरा मामला बीते सोमवार (12 अगस्त) की रात का है. बताया जाता है कि घटना संदेश थाना क्षेत्र के काजी चौक गांव के 18 (बी) बालू घाट की है. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. यहां उनका इलाज हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

