Arvind Kejriwal Bail Update: केजरीवाल को लेकर देशभर में AAP का प्रदर्शन | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं. बुधवार (26 जून, 2024) को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर ले लिया और राउज एवेन्यू कोर्ट 29 जून को इस पर सुनवाई करेगा. वरिष्ठ वकील केके मनन का कहना है कि फिर से कोर्ट सीबीआई को रिमांड की अनुमति दे देगा. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की बेल पर स्ट लगा है, कैंसिल नहीं हुई है. अब 10 जुलाई को पता चलेगा कि हाईकोर्ट राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को कंफर्म करती है या नहीं, लेकिन ईडी के मामले में अगर जमानत मिल भी गई तो अब सीबीआई भी आ गई है..केके मनन ने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल 3 दिन की रिमांड पर गए हैं न, मैं एडवांस में बता रहा हूं कि अगर सीबीआई ने फिर रिमांड मांग ली. रिमांड आमतौर पर दे देते हैं. केके मनन ने कहा कि ट्रायल कोर्ट की तरफ से रिमांड देना एक चलन बन गया है. छोटे-छोटे केस में मजिस्ट्रेट और सेशन कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद भी बेल नहीं दे रहे हैं.