Arvind Kejriwal Breaking: दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं | Delhi Liquor Policy Case
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Jan 2025 09:30 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली शराब घोटाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि दिल्ली चुनाव के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह मंत्रालय ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी दे दी है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी मुकदमा दायर करने की अनुमति मिल चुकी है। इससे पहले, दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने भी इस मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी। इस मामले में दिल्ली सरकार पर आरोप हैं कि उसने शराब नीति में अनियमितताएं की हैं और इसका फायदा कुछ व्यवसायियों को पहुंचाया। राजनीतिक गलियारों में इस घटनाक्रम को लेकर काफ़ी हलचल है, और इससे केजरीवाल के लिए चुनावी मैदान में अतिरिक्त चुनौती उत्पन्न हो सकती है।