Arvind Kejriwal कोमा में जा सकते हैं- Sanjay Singh का दावा, Bansuri Swaraj ने साधा निशाना
Arvind Kejriwal Health News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि तिहाड़ जेल ने माना कई बार शुगर लेवल कम हुआ. शुगर लेवल कम होने पर नींद में कोमा में जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल. शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा है. तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के मुताबिक भी वजन कम हुआ है. इससे पहले सीएम केजरीवाल के वजन को लेकर आप नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के दावे पर सवाल उठे. आप सरकार के मंत्री, सांसद और अन्य लोग लगातार अरविंद केजरीवाल के 8.5 किलोग्राम वजन कम होने का दावा कर रहे हैं. इसके बाद अरविंद केजरीवाल के वजन को लेकर चल रहे दावे पर तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखा है. जेल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक 1 अप्रैल 2024 को जब अरविंद केजरीवाल पहली बार तिहाड़ जेल आए थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था. 10 मई को जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से निकलें तो उनका वजन 64 किलोग्राम था. 2 जून को जब जेल में सरेंडर किया तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था. फिलहाल उनका वजन 61.5 (14जुलाई) किलोग्राम है.