Arvind Kejriwal News: केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या नहीं? कल होगा बड़ा फैसला | Breaking |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल (शुक्रवार) फैसला सुनाएगा। पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मांगने और सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी दोनों याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी। दिल्ली के सीएम 21 मार्च से हिरासत में हैं, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि, वह फिलहाल सीबीआई मामले में जेल में हैं। आप प्रमुख को 26 जून को भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।