बिल आए तो फाड़कर फेंक दीजिए, मैं ठीक करा दूंगा : Arvind Kejriwal । Delhi News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोविंदपुरी इलाके में पहुंचे जहां उनके साथ मंत्री अतिथि मौजूद रही। इलाके में लोगों के पानी के बिल लाखों में पहुंच गए जिसको लेकर एक सेटलमेंट स्कीम अरविंद केजरीवाल लेकर आए और लोगों से मिलकर उनको आश्वासन दिया है कि उनका बिल स्कीम के तहत सेटल किया जाएगा ताकि उन पर ज्यादा बोझ ना पड़े लोगो के पानी के बिल बहुत आये है जिसकी वजह से जनता ने भरे नहीं और उनपर स्ट्रेस बढ़ता गया.. लगभग 11 लाख परिवारों के बिल गलत आ रहे हैं दिल्ली में। ठीक करने लग गए तो 80 साल लगेंगे इसलिए हम एक स्कीम लेकर आ रहे हैं कि जो बिल गलत आ रहे हैं उनके बिल ठीक किए जाए ऑटोमेटिक कंप्यूटर में डाले जाएं। लोग जल बोर्ड के चक्कर काट रहे हैं। जिन लोगों के बिल गलत आ रहे हैं उनका बिल भरने की जरूरत नहीं है हमें स्कीम लाए हैं उसी स्कीम के तहत एवरेज रीडिंग निकाली जाएगी और सबके बिल ठीक हो जाएंगे।