(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Resignation:केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली के अगले सीएम की रेस में ये 3 नाम शामिल
जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा इस वजह से दे रहे हैं क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उनके इस बयान के बाद दिल्ली में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने अपना एजेंडा सेट कर दिया है.राजनीतिक विशेषज्ञों ने रखी अपनी रायमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने कहा, "अभी तक माना जाता था कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ दो ही लोग चला रहे हैं. लेकिन जिस दौर से वो गुजर रहे हैं, उसमें उन्होंने एक असाधारण कदम उठाया है. आम आदमी पार्टी में दिल्ली में सीएम पद के लिए राजनीती नए तरीके से करेगी."पूर्व संपादक रामकृपाल सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का उदाहरण दे रहे हैं. लेकिन जो परिस्थितियां थीं और जैसे वो रिहा हुए हैं, उन्होंने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है. अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं. उन्होंने अभी से चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया है. उन्हें भी पता है कि चुनाव से पहले फैसला आने वाला नहीं है. उन्हें मालूम है कि अगर पार्टी जीत जाती है तो मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे होंगे."