Arvind Kejriwal को उनका पुराना बयान Sudhanshu Trivedi ने दिलाया याद, कहा- पहले केजरीवाल माफी मांगें
ABP News Bureau
Updated at:
05 Sep 2022 07:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में दलाली...! वो भी अपने आप को सबसे बेदाग कहने वाली पार्टी और उसके नेताओं पर आरोप? दिल्ली की शराबनीति को कठघरे में करता हुआ एक स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा कर रही है बीजेपी। लेकिन इसकी सच्चाई को लेकर एबीपी न्यूज कोई पुष्टि नहीं करता। बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन में सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने 'स्टिंग ऑपरेशन' जारी करते हुए कहा कि स्टिंग मास्टर का हीस्टिंग हो गया... क्योंकि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए खुद केजरीवाल ने आम दिल्ली वासियों को स्टिंग करने की सलाह दे रहे थे।