Aryan Khan Case: सियासत गर्म लेकिन Shahrukh Khan अब तक हैं खामोश
ABP News Bureau
Updated at:
06 Nov 2021 10:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appड्रग्स केस को लेकर जांच अधिकारी समीर वानखेडे के पर तो कतर दिए गए लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में इस केस से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. कल समीर वानखेड़े को आर्यन समेत छह केस से हटा दिया गया था और आज एनसीबी की एसआईटी की टीम दिल्ली से मुंबई पहुंची लेकिन नवाब मलिक ने आज भी ट्वीट करके नया आरोप लगा दिया. ये अलग बात है कि आर्यन खान के इस केस पर अलग अलग लोग तो रोज़ बोल रहे हैं, मगर खामोश है तो बस आर्यन के पिता शाहरुख खान.