Aryan Khan का Detailed Order सबसे पहले टाइप होगा- Arbaz Merchant के पिता Aslam Merchant
ABP News Bureau
Updated at:
29 Oct 2021 02:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कल उच्च न्यायालय ने बेल की मंजूरी दे दी. आज जेल से रिहाई के लिए कोर्ट तीनों की "Detailed Order" कॉपी देगी. अरबाज़ के पिता असलम मरचंट ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि फिलहाल पहली ऑर्डर कॉपी आर्यन की लिखी जा रही है और फिर अरबाज़ और मुनमुन की लिखी जायेगी. असलम मर्चेंट ने कहा कि आज सिर्फ 5:30 बजे तक का समय हमारे पास है.