Elon Musk के EVM पर बयान देते ही Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi ने भी खड़े किए बड़े सवाल | Breaking
भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के इस्तेमाल को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. अब इस बहस में दुनिया के सबसे अमीर अमीर शख्स एलन मस्क भी शामिल हो गए हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के चीफ एलन मस्क ने ईवीएम के हैकिंग की आशंका जताते हुए इसे न इस्तेमाल करने की सलाह दी है. मस्क की यह टिप्पणी दुनिया भर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती बहस के बीच आई है, खासकर प्यूर्टो रिको के हालिया प्राथमिक चुनावों में अनियमितताओं के आरोपों के बाद. मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों या एआई की मदद से हैक करने का जोखिम बहुत अधिक है." प्यूर्टो रिको में हाल ही में हुए विवादों के कारण ईवीएम सुरक्षा पर चर्चा तेज हो गई है. दरअसल, वहां के प्राथमिक चुनाव में ईवीएम से जुड़ी कई अनियमितताएं सामने आई थीं.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

