Asaduddin Owaisi Exclusive : संभल हिंसा पर संदीप चौधरी के तीखे सवालों से तिलमिलाए ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (26 नवंबर,2024) को एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि संविधान बनाते हुए बाबा साहब ने जो सपना देखा था वो नहीं दिख रहा है. भाईचारे की बात करें तो कहते हैं तो एक हैं तो सेफ हैं. हम सिर्फ नाम के लिए संविधान दिवस मना रहे हैं. उसकी आत्मा को तो मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्या हम इसीलिए संविधान दिवस मना रहे हैं कि बराबरी की बात नहीं की जाएगी. कहा जाता है कि बुर्के से खतरा है और हलाल गोश्त से खतरा है. संभल हिंसा को लेकर उन्होंने कहा, "वीडियो में पुलिस गोली चलाते हुए दिख रही है. लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई. 17 साल का लड़का कैफ मारा जाता है. तीन लोगों को सीने में गोली मारी गई. इस सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की ज्यादा फिक्र है लेकिन संभल में मारे गए बच्चों की चिंता नहीं है. कभी कहते हैं कि मदरसों से बच्चों को निकालो. चुनावों में मुसलमानों को गाली दी जाती है."