Assam Flood : बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग हुए प्रभावित
असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने असम और मेघालय में कल भी भारी बारिश की संभावना जताई है, और रेड अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में कई जिलों में 16 स्थानों पर तटबंध टूट गए हैं. जिसके कारण कई इलाकों में सड़कें, पुल और घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कई स्टेशनों पर रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं. वहीं पहाड़ी क्षेत्र दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन के बाद रेल और सड़क लिंक के टूट जाने से बाकी राज्य से उसका कनेक्शन टूट गया है. भारतीय रेलवे ने वायु सेना की मदद से दो ट्रेनों में फंसे लगभग 2,800 यात्रियों को बचाया, जो पिछले दो दिनों से दीमा हसाओ में लुमडिंग-बदरपुर खंड पर फंसे हुए थे. लगातार बारिश की वजह से लखीमपुर, नगांव, होजाई जिलों में कई सड़कें, पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोगों को निकलने में बेहद परेशानी हो रही है. जान जोखिम में डालकर लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकल रहे हैं.