Himanta Biswa Sarma Exclusive: Sonowal के चेहरे पर चुनाव लड़ BJP ने हेमंत सरमा को CM क्यों बनाया?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसम के नए मुख्यमंत्री और हेमंत बिस्वा सरमा ने पदभार संभालने के बाद एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत के दौरान हेमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में सीएए कानून को लेकर कहा कि ये केंद्र का मुद्दा है और केंद्र सरकार जैसा कानून बनाएगी उसे अमल करना हमारा काम है. हिंदू शरणार्थी और मुस्लिम घुसपैठ को लेकर एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नागरिकों की पहचान को लेकर जो बीजेपी की राय है वही राय हमारी है.
हेमंत बिस्वा ने कहा, 'आज मैं असम के नागरिक के रूप में बहुत ही गर्व महसूस करता हूं कि चुनाव के बाद हमने डेमोक्रेटिक ऐथिक्स और वैल्यूज को माना. बंगाल हमसे बहुत बड़ा राज्य है, बंगाल में एक बहुत बड़ा सभ्यता का इतिहास है. लेकिन जनतंत्र का अगर कोई मुकाबला हो तो असम बंगाल को हराकर बहुत आगे निकल गया. आज बंगाल से यहां भाई, बहन, माताएं आईं. हमने जितना संभव हुआ उतनी उनकी मदद की. उनको एक घर जैसा माहौल देने की कोशिश की. मेरा मानना है कि बंगाल सरकार को मेरे भाई, बहन