(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assembly Election 2023 | BJP VS Congress
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासत जोरों पर है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए यह बड़ा इम्तिहान है. एक तरफ बीजेपी के सामने कांग्रेस को हराकर सत्ता में वापस आने की चुनौती है तो दूसरी तरफ पार्टी की अंदरूनी कलह से पार पाते हुए सीएम चेहरे को चुनने का चैलेंज है. दरअसल, इस बार पार्टी ने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले तक पार्टी का चेहरा रहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस बार उतनी सक्रिय नजर नहीं आ रहीं. पार्टी ने भी उन्हें अभी तक बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी यहां नया नेतृत्व को लाने की तलाश में है. पर सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसी तैयारी है तो वसुंधरा राजे का विकल्प कौन होगा. इस सवाल पर कई तरह की चर्चाएं हैं. इन्हीं में से एक है राजकुमारी दीया का नाम. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.