Assembly Election 2023: जाति से शुरुआत, अब धर्म की बात?
कौन बनेगा मुख्यमंत्री का कारवां आज इंदौर के बाद पहुंच गया है उज्जैन...वो उज्जैन जो महाकाल की नगरी है...वो उज्जैन जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां आने से पाप से मुक्ति मिल जाती है...आज उज्जैन के लोगों के बीच जानेंगे मध्य प्रदेश का चुनावी मूड...लेकिन पहले बात जाति सर्वे को लेकर छिड़े संग्राम की...बिहार में जाति सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद OBC की राजनीति एक बार फिर 90 के दशक की तरफ़ जाती दिख रही है...नारा दिया जा रहा है कि आबादी में जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी...लेकिन आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की रैली में पीएम मोदी ने जाति सर्वे को लेकर INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे हिंदुओं को बांटने की साज़िश बताया...पीएम ने दलील दी कि मनमोहन सिंह कहते थे कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है...तो क्या जाति सर्वे के नाम पर कांग्रेस अल्पसंख्यकों का हक छीनना चाहती है...पीएम ने ये भी पूछा कि क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू अपना हक ले लें...एमपी के चुनाव में कास्ट फैक्टर का कितना असर है...आज इन्हीं सवालों पर लोगों के बीच बहस लेकिन पहले ये रिपोर्ट...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

