Assembly Election Exit Poll Result: चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस नेता ने कही बड़ी बात | Congress
ABP C Voter Exit Poll Result 2023: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी, राजस्थान में कांग्रेस और तेलंगाना में बीआरएस सत्ता से बाहर हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर में कांग्रेस आगे निकलती दिख रही है. मिजोरम में एक बार फिर से सत्ताधारी दल मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें? एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य को 0 से 4 सीटें मिलने की संभावना है. वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को 43 फीसदी और बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा अन्य को 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.